अम्बिकापुर । रोटावेटर मशीन में फंसने से युवक की हुई दर्दनाक मौत हो गई। खेत की जुताई के दौरान हादसा हुआ।
घटना के बाद चालक फरार हो गया। घटना लखनपुर थाना इलाके के जोतपुर झारपारा की है।
जानकारी के अनुसार झार पारा निवासी 19 वर्षिय गीतू गांव के राजेश राजवाड़े के खेत मे खेत जोतने के कार्य में लगा था। मशीन से खेत की जुताई की जा रही थी। अचानक वह मशीन के नीचे आ गया और मशीन में फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घंटो मसक्कत के बाद मशीन में फंसे शव को बाहर निकाला गया। घटना से गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी।