Sarguja express…..
निक्षय निरामय अभियान के तहत लापरवाही करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही,लैब टेक्नीशियन को निलंबित करने की अनुशंसा
अम्बिकापुर।वर्तमान में क्षय बिमारी जानलेवा बिमारी की तरह फैल रहा है, विशेषकर उच्च जोखिम समुदाय में क्षय बिमारी बिना लक्षण के भी पाये जा रहे हैं। उच्च जोखिम समुह में कुपोषित, 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के समुदाय की जनसंख्या, शुगर, उच्च रक्तचाप, गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीज, एल्कोहल व तम्बाकू खाने वाले सामान्य जन, पुराने टीबी के मरीज, एचआईव्ही के संक्रमित मरीज, क्षय संक्रमित मरीज के सम्पर्क में रहने वाले सामान्य जन को कोई खांसी के लक्षण न होने पर भी एक्सरे कराया जाना अनिवार्य किया गया है। वहीं ऐसे समुदाय में खांसी होने पर बलगम जांच आरटीपीसीआर तकनीक से करने के सख्त निर्देश राज्य कार्यालय से दिया गया है। सरगुजा में उच्च जोखिम समुदाय की संख्या एक लाख बानवे हजार लगभग है, जिसमें क्षय रोग होने की संभावना हो सकती है, एक लाख बयासी हजार पांच सौ पच्चीस मरीज का एक्सरे व नौ हजार छः सौ लगभग मरीजों का बलगम जांच कराया जाना है। इस हेतु अम्बिकापुर में तेज डायग्नोस्टिक, हॉली क्रास हॉस्पीटल, प्रकाश हॉस्पीटल, मैनपाट में तिब्बती हॉस्पीटल व आईसीएमआर प्रोजेक्ट के तहत सभी विकासखण्डों में व जिला चिकित्सा महाविद्यालय में निःशुल्क एक्सरे कराये जाने की सुविधा दी गई है। वहीं पर आरटीपीसीआर तकनीक से बलगम जांच के लिए 13 मशीन हैं। क्षय उन्मूलन केन्द्र अम्बिकापुर के लैब टेक्निशिगन संदीप कुजूर को अनाधिकृत अनुपस्थित रहने व राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लापरवाही के कारण निलंबित किये जाने की अनुशंसा की गई है। भविष्य में अन्य अधिकारी व कर्मचारियों पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर संचालक स्वास्थ्य सेवायें छ.ग. रायपुर द्वारा कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।