27 July 2024
राष्ट्रीय खेलो में मनीष ने जीता कांस्य पदक
खेल राज्य

राष्ट्रीय खेलो में मनीष ने जीता कांस्य पदक

अम्बिकापुर।मैनपाट पीटीएस में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन देश के सबसे बड़े खेल प्रतियोगिता 37वे राष्ट्रीय खेल जो कि 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी,जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य हैंडबॉल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे राज्य को गौरान्वित किया है,मनीष इससे पूर्व में भी विभिन्न मौकों पर राष्ट्रीय प्रतियोगता एवं ऑल इंडिया पुलिस गेम में भी भाग ले चुके है,मैनपाट के पुलिस अधीक्षक श्री मिंज ने मनीष की उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,मनीष के चयन पर श्री अंकित गर्ग पुलिस महानिदेशक सरगुजा,पीटीएस पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज,पीटीएस सीडीआई रोशन दहल,कलीम खान प्रभारी सायबर सेल,रक्षित निरीक्षक अम्बिकापूर, बशीर अहमद खान प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ,समीर खान सचिव प्रदेश हैंडबॉल,एम सुरेश राष्ट्रीय कोच,सैय्यद इमरान अली सहसचिव छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ, छत्तीसगढ़ टीम के कोच एस कुणाल अंबिकापुर के पीटीआई त्रिभुवन शर्मा , आनंद दीवान ,राजेश प्रताप सिंह, शरद दुबे, राजेश शर्मा ,प्रमेश खरे ,रुपेश महिलांग ,कपिल पेदरिया, आशीष कुशवाहा, मैनपाट पीटीएस से नागेंद्र मिश्रा,हरीश शिवानी,सतीश प्रधान,अरविंद बिष्ट,सुरेंद्र कोमरे,कीर्ति प्रताप,वंशराज सिंह,भुनेश्वर पाटिल, राजेश कुशराम,रविन्द्र सिंह,नंद किशोर पैकरा,संजय यादव, टीकम सिंह पटेल,प्रकाश चंद्रा,संजय पटेल,शंकर चेलक,उदय ठाकुर,सुभाष कुर्रे,अखिलेश पटेल आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *