अम्बिकापुर।वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फिदरशन के मार्गदर्सन में महाराष्ट्र किकबॉक्सिंग एसोसिएशन तत्वावधान में बॉक्सिंग हॉल श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बालेवाड़ी पुणे महाराष्ट्र में दिनांक 22 से 26 मई तक राष्ट्रीय चिल्ड्रन एंड कैडेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था |
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 57 खिलाडियों समेत 27 राज्यों से लगभग 1300 खिलाड़ियों ने किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पॉइंट फाइट , लाइट कांटेक्ट व किक लाइट में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में सुरगुजा जिला से 6 खिलाडियों समेत 2 कोच भी सम्म्लित हुए| जिसमे सुनैना यादव पिता श्री प्रमोद यादव पहली बार में ही काश्य पदक विजयता बानी साथ ही अन्य खिलाड़ी सत्या यादव, शौर्य नायक , वैभव नायक , गोलू प्रसाद , सिद्धांश अग्रवाल ने भी काफी अच्छा प्रदर्सन किया, सुरगुजा किकबॉक्सिंग टीम के कोच सर्वर एक्का व लकी ठाकुर ने पुरे प्रतियोटा में खिलाडियों को बहुत प्रोत्साहित किया है।
सुरगुजा जिला किकबॉक्सिनग संघ में अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष दीकप सूर्यवंशी , फीलनंदम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के डायरेक्टर अतुल मेहता व श्रीमती रेखा मेहता तथा सुरगुजा जिला किकबॉक्सिंग संघ के सभी सदस्यों नितिन श्रीवास्तव , अविनाश मुंडा , श्रीमती वर्षा गुप्ता , खेलावन दास, स्वाति राजवाड़े, विनय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह , दीपक प्रजापति , प्रत्युपत पांडेय ने सभी खिलाडियों की प्रसंसा करते हुए ढेरो बधाइयाँ दीं ।
आयोजन
खेल
राज्य
सम्मान
योद्धा किकबॉक्सिंग क्लब की सुनैना यादव ने राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता काश्य पदक
- by Chief editor Deepak sarathe
- 1 June 2024
- 0 Comments
- 152 Views
Related Post
समूचे अंचल में ठिठुरा देने वाली ठण्ड…. सरगुजा
12 December 2024
शासकीय भूमि को विधि विरुद्ध दर्ज किया अन्य
12 December 2024
धूप हो या छांव…या फिर बारिश…. तेरा मेरा
12 December 2024
पति की पिटाई से महिला की संदिग्ध मौत,
12 December 2024
मुर्गा शराब की पार्टी के बाद चाची की
12 December 2024