Sarguja express ….
अंबिकापुर । कमल युवा वाहिनी द्वारा अम्बिकापुर नगर निगम के 48 वार्डो के वार्ड टीम का रात्रिकालीन क्रिकेट मैच (महापौर कप ) का आयोजन आज १० अप्रैल से निर्धारित समय पर शुरू होना सुनिश्चित किया गया था , परन्तु मौसम परिवर्तन के साथ बारिश के कारण इस मैच को आगामी अनुकूल समय तक के लिए स्थगित किया गया है ।
कमल वाहिनी के सदस्य अनीश सिंह ने बताया कि महापौर कप क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के लिए नई तिथि और समय की सूचना शीघ्र ही दर्शक एवं संबंधित सभी पक्षों को दी जाएगी। इसलिए आयोजन समिति के अनीश सिंह ने सभी से धैर्य बनाए रखने एवं आगामी सूचना तक प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया है ।