अम्बिकापुर।मोदी कप फुटबॉल टूर्नामेंट सरगुजा में आज सेमी फाइनल में सुंदरपुर की टीम विजेता रही। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे हुए थे पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था। सभी ने इस मैच का खूब लुफ्त उठाया।
मोदी कप फुटबॉल टूर्नामेंट दरिमा पहला सेमीफाइनल मैच कनकपुर और सुंदरपुर के मध्य खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूट में सुंदरपुर 1 गोल से विजेता टीम रही।
आज के मैच में अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष कुलदीप सिंह ,विशिष्ट अतिथि दरिमा सरपंच गणेश सिंह एवं सोहगा सरपंच सियाराम रहे।अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच में कमेंट्री देवभजन सिंह के द्वारा किया गया और निर्णायक के भूमिका में नीलभूसन सिंह, राजकिरण सिंह और अजय रहे।अन्य मैच में सोहगा और अडची के मध्य खेला गया जिसमें सोहगा एक गोल से विजयी रहा।मोदी कप के आयोजक अशुमल गर्ग द्वारा मंच संचालन किया गया.
मोदी कप के आयोजक रोचक गुप्ता, आशुमल गर्ग,दिव्यांशु केशरी ,सूर्या सिंह,निलभुषण सिंह,रोशन नायक, प्रकाश कुशवाहा, ताज किरण , संदीप सोनी,पंकज कुशवाहा, श्रीकांत सोनी,करन गुप्ता,भूपेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,चंद्रशेखर उपस्थित रहे।