अम्बिकापुर।मोदी कप फुटबॉल टूर्नामेंट दरिमा दूसरा सेमीफाइनल मैच दरीमा और सोहगा के मध्य खेला गया जिसमें 4- 0 के साथ दरिमा 4 गोल से विजेता टीम रही..
आज के मैच में अतिथि समाजसेवी शैलेंद्र गर्ग और युवा व्यवसायी रितेश अग्रवाल रहे।
अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच टॉस करा के उद्घाटन किए।मैच में कमेंट्री देवभजन सिंह के द्वारा किया गया और निर्णायक के भूमिका में नीलभूसन सिंह रहे..मोदी कप के आयोजक रोचक गुप्ता ने आयोजन के उद्देश्य को बताया जिसमें प्रधानमंत्री जी के खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया के मुहिम के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है,आयोजन के माध्यम से हमारे सरगुजा के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य हमारे द्वारा किया जायेगा.
मोदी कप के आयोजक रोचक गुप्ता, आशुमल गर्ग, डा सुनील गुप्ता,दिव्यांशु केशरी, दरीमा सरपंच गणेश सिंह,विवेक सिकरवार,विनोद रजवाड़े,अवधेश पैंकरा, प्रकाश गुप्ता,सूर्या सिंह,निलभुषण सिंह,रोशन नायक, प्रकाश कुशवाहा,विनोद सोनी,राजेश गुप्ता, ताज किरण , संदीप सोनी,विजेता गुप्ता,पंकज कुशवाहा, श्रीकांत सोनी,करन गुप्ता,भूपेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह,चंद्रशेखर,अनिल गुप्ता, उपस्थित रहे.