13 December 2024
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल… शहरी क्षेत्र के लोगों की बढ़ी सुविधाएं, मितान योजना का किया गया विस्तार…मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना का किया शिलान्यास…अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत जिले में शुरू होगी पेपर रिसायकलिंग, वेस्ट प्लास्टिक द्वारा पेवर ब्लाक निर्माण, अगरबत्ती एवं धूप निर्माण, जैसी आर्थिक गतिविधियां
सौगात राज्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल… शहरी क्षेत्र के लोगों की बढ़ी सुविधाएं, मितान योजना का किया गया विस्तार…मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना का किया शिलान्यास…अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत जिले में शुरू होगी पेपर रिसायकलिंग, वेस्ट प्लास्टिक द्वारा पेवर ब्लाक निर्माण, अगरबत्ती एवं धूप निर्माण, जैसी आर्थिक गतिविधियां

अंबिकापुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तार किया। इस अवसर पर श्री बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना का सभी नगर पालिकाओं में शुभारंभ किया, जिसके बाद अब मितान योजना में श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की सुविधा घर बैठे हितग्राहियों को मिलेगी। अब तक मुख्यमंत्री मितान योजना की सुविधा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मिल रही थीं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क  का भी शुभारंभ किया ताकि शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि नागरिकों में नीली गाड़ी के नाम से मशहूर एमएमयू की बड़ी लोकप्रियता है, जिसके बाद नागरिकों की आवश्यकताओं को देखते हुए गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई है। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री  शिव कुमार डहरिया, खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री  अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज फकीर भाई तंबोली, संचालक नगरीय प्रशासन डॉ. सारांश मित्तर, सूडा के सीईओ सौमिल रंजन चौबे, अतिरिक्त सीईओ आशीष टिकरिहा एवं वर्चुअल रूप से विभिन्न जिलों से अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष जिले में महात्मा गांधी अर्बन इन्डस्ट्रीयल पार्क योजना की कार्ययोजना कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने प्रस्तुत की। इस दौरान सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम भी उपस्थित रहे। इस योजना अन्तर्गत नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर में 3 एकड़ भूमि का चयन किया गया है, जिसमें इन्डस्ट्रीयल पार्क निर्माण शुरू किया जाएगा। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत निकाय द्वारा तैयार डीपीआर का जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा अनुमोदन किया जा चुका है। यहां 5 गतिविधि का चिन्हांकन किया गया है जिसमें पेपर रिसायकलिंग एवं पेपर बैग निर्माण, फाईल कवर निर्माण, वेस्ट प्लास्टिक द्वारा पेवर ब्लाक निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, अगरबत्ती एवं धूप निर्माण, डिर्टजेन्ट एवं फिनायल निर्माण शामिल है। इसके साथ ही प्रस्तावित स्थल में 5000 वर्ग फिट के 7 प्लाट उद्यमी हेतु प्रस्तावित है। साथ ही एक प्रशासनिक भवन, सार्वजनिक शौचालय, बच्चों हेतु क्रैच, उद्यान आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निगम क्षेत्र अंतर्गत अगरबत्ती निर्माण का कार्य करने वाले स्वसहायता समूह की दीदी ललिता पांडेय से बात की, जो अब अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में जुड़ रही हैं। ललिता ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगई ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया।

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, एमआईसी सदस्य  द्वितेंद्र मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की दीदियां उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *