4 October 2024
‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’….श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर ने कंठी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र कोरवा पारा (ख़ाला) के बच्चों को न्योता भोज कराया 
आयोजन ख़बर जरा हटके राज्य शिक्षा

‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’….श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर ने कंठी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र कोरवा पारा (ख़ाला) के बच्चों को न्योता भोज कराया 

अंबिकापुर.श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर द्वारा मूल वाक्य ‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’ एवं शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर विकास खंड अम्बिकापुर, संकुल कंठी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र कोरवा पारा (ख़ाला) के बच्चों को न्योता भोज कराया गया !

शासन द्वारा बच्चों को पौष्टिक आहार दिए जाने वाली योजना में न्योता भोज के रूप में किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी विद्यालय में ऐसे आयोजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें बच्चों को न्योता भोज कराया गया ! इस अवसर पर बच्चों नें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसका संचालन समिति संयोजक जयेश वर्मा द्वारा किया गया. मृगेंद्र सिंहदेव नें अपने उद्बोधन में बच्चों को माता-पिता की सेवा करने को प्रेरित किया, बच्चों से श्रीमती मीना वर्मा द्वारा पूछे जाने पर भविष्य में पुलिस, शिक्षक, डॉक्टर और सीमा के सैनिक और किसान बनने की इच्छा ज़ाहिर किए, आभार ज्ञापन प्रधान पाठक प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया और आगे भी इस प्रकार का आयोजन करने की सलाह दिए ! आयोजन में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों प्रदीप श्रीवास्तव, बसंती पण्डो संकुल समन्वयक रामजी सिंह शाला एवं आंगनबाड़ी के कर्मचारी कलावती, सोनामती, मीना, बितुलराम, समिति के सदस्यों के साथ मिलकर भोजन किये और अध्ययनरत बच्चों को पाठ्य सामग्री रजिस्टर, पेंसिल रबर, स्केल एवं चॉकलेट, बिस्कुट आदि प्रदान किया गया और बच्चों की माताओं को साड़ी और गाँव के अन्य लोगों को कपड़े प्रदान किए गए सभी लोग उपहार पा कर प्रसन्न हुए, यह कार्यक्रम हर्षोल्लाह के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस आयोजन में सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर के रेणुका सैनी, शांति वर्मा, शिप्रा शर्मा, मीना वर्मा, भावना सिंहदेव, रेखा गणेशपुरकर, प्रीती सालुंके, सुशीला श्रीवास्तव, कमलेश सैनी, संजीव गणेशपुरकर, मृगेंद्र सिंहदेव, विजय सालुंके, जयेश वर्मा एवं श्री सत्य साईं सेवा समिति अंबिकापुर के अन्य सदस्यों नें इस कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *