22 January 2025
मांगों को लेकर शासकीय मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ ने दिया एकदिवसीय धरना,,, संभाग आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया मांग पत्र
आयोजन देश मांग राज्य

मांगों को लेकर शासकीय मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ ने दिया एकदिवसीय धरना,,, संभाग आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया मांग पत्र

अंबिकापुर।राष्ट्रीय संयुक्त असंगठित श्रमिक रसोईया मोर्चा के बैनर तले अखिल भारतीय शासकीय मध्यान भोजन रसोईया कल्याण संयुक्त महासंघ के द्वारा अपनी मांग को लेकर एकदिवसीय धरना देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संभाग आयुक्त के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष यशोदा साहू, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय संरक्षक अख्तर खान ने कहा कि
भारत के प्रत्येक प्रदेशों में परिषिदिद्य विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त एड्रेस विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों को नियमितीकरण / स्थाई करते हुए भारत सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय अधिनियम के तहत् एवं माध्यमिकउच्चतम न्यालयल के आदेश के क्रम में असंगठित श्रमिक न्यूनतम निर्धारित मानदेय 12 अक्टूबर 2022 के सामान कार्य सामान मानदेय अधिनियम के अंतर्गत 16506/- रूपये लागू करते हुए, सन् 2005 से अबतक का अंतर बकाया मानदेय का लाखों रूपये का भुगतान किया जाये।
परिषदिय विद्यालय में कार्यरत रसोईयों को मातृत्व अवकाश मेडिकल की सुविधा तथा 14 आकस्मिक अवकाश भी उपलब्ध कराते हुऐ उम्र के आधार पर कार्यरत रसोईयों को निष्कासन पर 5 लाख रूपये ग्रेजुएटी नकद धन राशि का भुगतान कराते हुए 10,000/- मासिक पेंशन लागु किया जाए।. देश के समस्त कार्यरत रसोईयों से लगभग 11 माह कराया जाता है मानदेय का भुगतान मात्र 10 माह का ही किया जाता है, समान कार्य समान मानदेय तहतसम्पूर्ण शिक्षा सत्र का 12 माह का भुगतान किया जाए। एवं कार्यरत रसोईयों का, नवीनीकरण स्वतह कराते हुए, बल्य बालक बालिका के अनिवार्यतः को समाप्त करते हुए। प्रस्तर 3 व 6 में प्रस्तावित व्यवस्था को भी पूर्ण रूप से समाप्त कर प्रतिवर्ष नवीनीकरण पर रोक लगाया जाए, उस वक्त तक जब तक कार्यरत रसोईयों की नियमितीकरण स्थाई होने तक तथा मृतक निष्कासन होने पर रसोईयों के स्थान पर उनके परिवार के सदयों को ही रसोईयां पद पर नियुक्त किया जायें। इस दौरान भारी संख्या में रसोईया मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:05