27 July 2024
माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा को लाइसेंस जारी करने एवं शीघ्र कमर्शियल उड़ान प्रारंभ करने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव मिले नागरिक उड्डयन मंत्री से
मांग राज्य

माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा को लाइसेंस जारी करने एवं शीघ्र कमर्शियल उड़ान प्रारंभ करने को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव मिले नागरिक उड्डयन मंत्री से

अम्बिकापुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा को लाइसेंस जारी करने एवं शीघ्र कमर्शियल उड़ान प्रारंभ करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर आग्रह किया है। आज शुक्रवार को सफदरजंग एयरपोर्ट स्थिति राजीव भवन में स्थापित नागरिक उड्डयन मंत्रालय में श्री टी एस सिंहदेव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात किया। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ने जानकारी दी है कि देश मे 4 छोटे एयरपोर्ट उनकी प्राथमिकता में है जिनमें अम्बिकापुर एयरपोर्ट भी शामिल है। इस एयरपोर्ट के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया अग्रिम चरण में है। अतिशीघ्र अम्बिकापुर के साथ ही सरगुजा अंचल के निवासियों को हवाई सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री से चर्चा में श्री टी एस सिंहदेव ने आग्रह किया है कि शुरुआत में अम्बिकापुर से रायपुर और अम्बिकापुर से वाराणसी तक के फ्लाइट को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाये जिसपर श्री सिंधिया ने सहमति जताई है। उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने करीब 43 करोड़ की राशि को माँ महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन हेतु स्वीकृति किया था। इस राशि का उपयोग कर एयरपोर्ट को 72 सीटर कमर्शियल प्लेन के उतरने के साथ ही नागरिक उड़ान के उद्देश्य से तैयार किया। मई 2023 में डीजीसीए की टीम ने इस एयरपोर्ट की जांच के पश्चात कुछ कमियों को दुरुस्त करने को कहा था। जुलाई 2023 में इन कमियों को ठीक कर इसकी रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी गई थी। तब से दरिमा एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया लंबित थी। टी एस सिंहदेव के आज उड्डयन मंत्री से मुलाकात के बाद यह उम्मीद बनी है कि शीघ्र ही सरगुजा अंचल हवाई सुविधाओं का लाभ उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *