उदयपुर – पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना उदयपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को दिनांक 22 /07/ 2023 को जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम गिरमिटी निवासी देवनारायण गोड़ अपने घर में भारी मात्रा में कच्चा महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के झिरमिटी निवासी देवनारायण के घर पहुंचे जो देवनारायण गोड़ उपस्थित मिला जो घर के पास तलाशी लेने पर 10 लीटर क्षमता के 5 जरेकिन में लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब बना हुआ शराब मिला कीमती 7500 रुपए जो मौके पर ही महुआ शराब जप्त किया गया तथा आरोपी के कृत्य धारा 34(2 )आबकारी एक्ट का अपराध सबूत पाए जाने से थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 107 / 2023 धारा 34(2 )आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक कुमारी चंद्राकर के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक गोमती प्रसाद यादव आरक्षक लाखन सैनिक अपीकेश्वर एवं समस्त उदयपुर स्टाफ का विशेष योगदान रहा
कार्रवाई
क्राइम
राज्य
महुआ शराब पर थाना उदयपुर पुलिस की कार्यवाही…ग्राम झिरमिटी में 10 लीटर वाली 5 जरकिन में लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी कच्चा महुआ शराब जप्त…एक आरोपी गिरफ्तार
- by Chief editor Deepak sarathe
- 22 July 2023
- 0 Comments
- 193 Views
Related Post
लखनपुर में अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल
4 October 2024
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो
3 October 2024
तेज डायग्नोस्टिक में 6 को मौजूद रहेंगे विशेषज्ञ
3 October 2024
6 विंटेज कार में सवार हुए श्री अग्रसेन
3 October 2024
नवरात्रि पर्व के मद्देनजर महामाया मंदिर के विभिन्न
3 October 2024