2 December 2024
महाविद्यालय में सीटें रही रिक्त…प्रवेश प्रक्रिया किया गया बंद, 40 प्रतिशत छात्रों का नही हुआ एडमिशन,,,, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का हालही में जारी हुआ परिणाम,,,,प्रवेश से चूके छात्र,,,मानसिक रूप से परेशान
अनियमितता आरोप राज्य शिक्षा समस्या

महाविद्यालय में सीटें रही रिक्त…प्रवेश प्रक्रिया किया गया बंद, 40 प्रतिशत छात्रों का नही हुआ एडमिशन,,,, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का हालही में जारी हुआ परिणाम,,,,प्रवेश से चूके छात्र,,,मानसिक रूप से परेशान

अम्बिकापुर।सरगुजा संभाग के समस्त महाविद्यालयों का हालही में प्रवेश हेतु पंजीयन करवाया जा रहा था। काफी छात्रों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन भी करवाया गया, परंतु उन महाविद्यालयों की सीटें पूर्ण रूप से भर भी नहीं पाई एवं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। जिससे बहुत से छात्र प्रवेश लेने से चूक गए एवं उनके लिए यह काफी चिंतनीय विषय हो गया है। अभी कुछ दिन पूर्व 12वीं कक्षा में जिन छात्रों की सपप्लिमेंट्री आयी थी उनकी परीक्षा आयोजित कर परिणाम जारी किया गया, परन्तु महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऐसे छात्र प्रवेश के लिए फॉर्म भरने से पूर्ण रूप से वंचित हो चुके हैं ।

महाविद्यालयों में मात्र 50 से 60 प्रतिशत ही प्रवेश लिया गया है उसके अतिरिक्त बचे हुए सीटों पर प्रवेश बन्द कर दिया गया है। यह संभाग के किसी विशेष जिले की शिकायत नहीं है बल्कि संभाग के सभी जिलों के महाविद्यालयों का यही हाल है। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा द्वारा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व एवं उपस्थिति में साथ ही छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में कुलपति के नाम का विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपा प्रवेश तिथि में बढ़ोतरी करने की मांग की गई है। विश्वविद्यालय के द्वारा परिणाम जारी किया गया है जिसमें यह देखने को मिला बहुत सारे छात्र 2 विषयों अनुत्तीर्ण हो गए हैं जब से एक छात्र अपने भविष्य को लेकर बहुत ही परेशान हैं संघ के द्वारा छात्र हित में मांग किया गया कि इस सत्र में छात्रों का दोनों विषय मे सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प दिया जाए, जिससे छात्र का भविष्य खराब ना हो। ज्ञापन में शामिल उक्त विषयों को देखकर आश्वासन के रूप में जल्द से जल्द छात्रों के हिट फैसला लेने को कहा गया। इस दौरान उपस्थित रहे संघ के तरुणेंद्र पांडेय संजय बरा सोनू अभिषेक साहू अमित श्रुति रिया कविता सिंह एवं भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *