3 November 2024
महाविद्यालय के प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन,अभाविप ने लगाया पीजी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में ताला
आयोजन आरोप मांग राज्य शिक्षा समस्या

महाविद्यालय के प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन,अभाविप ने लगाया पीजी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में ताला

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबिकापुर स्थानीय पीजी कॉलेज में प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्राचार्य कक्ष के बाहर ताला लगाकर किया आंदोलन l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के नगर मंत्री रोनी मिश्रा ने बताया विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित के मांगों को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन देने आए हुए थे परंतु प्राचार्य के नहीं होने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला और प्राचार्य के कक्ष में ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन किया गया विद्यार्थी परिषद की मांग थी की एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए, कक्षा नियमित रूप से लगाया जाए, कॉलेज बिल्डिंग का पुताई करवाया जाए एवं रिपेयरिंग भी कराया जाए, पुराना ऑडिटोरियम का रिपेयरिंग कराया जाए, नए ऑडिटोरियम में साउंड सिस्टम व एसी लगाया जाए स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा गार्डन में लगाई जाए मेन गेट को भव्य बनाया जाए एवं अन्य विषय को लेकर ज्ञापन दिए।
जिला सयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि प्राचार्य द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर वहां से चले जाना बहुत ही निंदनीय है जिससे आक्रोशित होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ताला लगाया और जब तक प्राचार्य स्वयं या कोई प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आता है तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा, 3 घंटे आंदोलन चलने के बाद नायब तहसीलदार आकार ज्ञापन लेते हैं और कहते हैं कि सभी मांगे जायज है और प्रभारी प्राचार्य ने भी कहां है कि सभी मांगे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा l जिसमे मुख्य रूप नगर सह मंत्री आस्तिक सिंह ,लक्की सिंह ,सिद्धार्थ यादव ,आयुष तिवारी,सृष्टि सिंह, मयंक शुक्ला, रिया सिन्हा , रितेश गुप्ता , अविनाश मंडल, सूर्या, कैफ़ , राहुल, हिमांशु , हरीश ,विवेक,नूरी, मधु व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *