अंबिकापुर । निगम प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व निगम जो कार्रवाई कर रही है वह बिना नगर निगम के जन प्रतिनिधियों के संज्ञान मे लाए कर रही है, कार्रवाई का विरोध नहीं लेकिन नगर निगम में महापौर के रूप में मैं भी बैठा हूं और अन्य जनप्रतिनिधि भी।महापौर ने निगम के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले एक बार उनके जानकारी में लाएं ताकि वह जनता और मीडिया के सामने अपनी बातों को रख पाए।
गौरतलब है कि कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर शहरी व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। शहरी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई के साथ ही सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए भी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नगर निगम के अमले ने निरीक्षण कर मंगलवार सुबह गांधी चौक के सोनी मोहल्ले में प्लाट नम्बर 19/2 में तालाब की भूमि के पास शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। राजस्व एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने साथ मिलकर अवैध कब्जा हटवाया। उक्त भूमि से आम मोहल्लेवासियों द्वारा तालाब तक निस्तार के रूप में उपयोग किया जाता था।
राजस्व टीम ने नजूल भूमि का किया सीमांकन-
एसडीएम अम्बिकापुर एवं तहसीलदार के मार्गदर्शन में राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारी की संयुक्त टीम मंगलवार को ग्राम फुन्दूरडिहारी पहुंची। उन्होंने यहां स्थित शासकीय नजूल भूमि भू-खण्ड क्रमांक 20, 322, 19/1 रकबा 0.186, 0.211, 0.097 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन किया।
जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें-शफी अहमद
नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद अहमद ने निगम जनप्रतिनिधियों के बिना संज्ञान मे लाए कार्रवाई को लेकर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहा कि अधिकारी अति उत्साह में काम ना करें,सभी पहलुओं को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।