10 December 2024
मणिपुर बस्ती में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर निकली शोभायात्रा….गूंजा ‘जय श्री राम’ का जयघोष
आयोजन आस्था राज्य

मणिपुर बस्ती में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को लेकर निकली शोभायात्रा….गूंजा ‘जय श्री राम’ का जयघोष

अम्बिकापुर।अयोध्या से आए पूजित कलश को लेकर अंबिकापुर नगर में बहुत ही उत्साह है, नगर की सभी बस्तियों में कलश यात्राएं निकाली जा रहीं हैं। मंगलवार को मणिपुर बस्ती में वार्डवासियों द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर मणिपुर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने 22 जनवरी को श्री अयोध्या जी में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत ही उत्साह व्यक्त करते हुए बस्ती के तीनों वार्ड इंदिरा गांधी, डॉ भीमराव आंबेडकर एवं संत गहिरा गुरु वार्ड में एक जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक घर में अक्षत वितरण तय किए एवं प्राण प्रतिष्ठा के दिन सामूहिक रूप से एक स्थान पर बैठकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखते हुए शाम को प्रत्येक घर में उत्सव मनाने का संकल्प लिया गया।

आज के शोभायात्रा कार्यक्रम में तीनों वार्ड के निवासी उपस्थित रहे। इसमें प्रमुख रूप से रामसेवक साहू, नरेंद्र सिन्हा, अभय पालोरकर, इन्दर भगत, अरविंद मिश्रा, अभय साहू, पप्पू साहू , सालेम केरकेट्टा, उमेश किस्पोट्टा, शिवशंकर किस्पोट्टा, सत्यम साहू, संतोष एक्का, जनकलाल गुप्ता, अमरेश साहू, सावन केरकेट्टा, दुर्गा शंकर, अविनाश गुप्ता, विकास साहू, देवन्ति साहू, राधा साहू, कंचन साहू, अनिता गुप्ता, प्रीति साहू, आरती साहू, अमिता साहू, मंजू गुप्ता, रेखा गुप्ता, लालती कश्यप, गजेन्द्र , अमरनाथ साहू, पलावन प्रजापति, यदुवंश केरकेट्टा, शंकर मिंज, हिमांशु गर्ग सहित माताएं, बहनें एवं युवा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *