Sarguja express……
रामानुजगंज। सरगुजा संभाग के सुप्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट एवं फारम फॉर फास्ट जस्टिस के संभाग प्रमुख डीके सोनी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए विदेश में 1 एवं देश में कुल 30 पुरस्कार मिलने पर नगर में फारम फॉर फास्ट जस्टिस के द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जहां उन्हें शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में उनके कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
फारम फॉर फास्ट जस्टिस के विकास दुबे एवं संतोष यादव ने कहा कि डीके सोनी विगत कई वर्षों से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं उनके द्वारा सरगुजा संभाग में कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के खुलासे किए गए। निश्चित रूप से भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनके आवाज बुलंद करने से भ्रष्टाचार में लगाम लगा है। उनके कार्यों को आज पूरे देश में जाना जा रहा है विभिन्न मंचों से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है यहां तक की विदेश में भी उन्हें सम्मान मिला। फारम फ़ॉर फास्ट जस्टिस के मितेश केसरी एवं पियूष गुप्ता ने भी डीके सोने के कार्यों की जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में पूरा संभाग उनके साथ है।फारम फॉर फास्ट जस्टिस के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि डीके सोनी के द्वारा जिस प्रकार से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ा जा रहा है निश्चित रूप से इसका फायदा पूरे समाज को मिल रहा है।इस दौरान फारम फार फास्ट जस्टिस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।