10 December 2024
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा ने ली जिला व विधानसभा कोर कमेटी की बैठक… कहा,,कोर कमेटी चाह जाए तो संगठन के पतवार को खेने में कोई बाधा नहीं होगी
आयोजन बैठक राजनीति राज्य

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा ने ली जिला व विधानसभा कोर कमेटी की बैठक… कहा,,कोर कमेटी चाह जाए तो संगठन के पतवार को खेने में कोई बाधा नहीं होगी

अंबिकापुर। सरगुजा जिला भाजपा व अंबिकापुर विधानसभा के कोर कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक आज भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व रांची की पूर्व महापौर डॉ आशा लकड़ा के मुख्य आतिथ्य में संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में आयोजित की गई। डॉ आशा लकड़ा ने कोर कमेटी की सभी सदस्यों, भाजपा मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों से एक एक कर बातचीत की तथा चुनाव की दृष्टि से कई महत्वपूर्ण सुझाव व दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा ने कोर कमेटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि कोर कमेटी चाह ले तो संगठन के पतवार को खेने में कोई बाधा नहीं होगी। चुनाव में कोर कमेटी की अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका है, कोर कमेटी के प्रत्येक सदस्य को सक्रियता से प्रवास कर मंडल व बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संपर्क बनाना चाहिए। उन्होंने कोर कमेटी को बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के लिए कमर कस कर तैयार हैं, इस बार सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, कमलभान सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, प्रशांत त्रिपाठी ,अंबिकेश केशरी, आलोक दुबे, संतोष दास, मनोज गुप्ता, मधुसूदन शुक्ला, राधेश्याम ठाकुर, विकास पांडे, मंजूषा भगत, मधु चौदाहा, नीलम राजवाडे, दिनेश साहू, अनिल सिंह, रामप्रवेश पांडे, शरद सिन्हा, वसीम अंसारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *