27 July 2024
भाजपा ने विधानसभा स्तरीय दिया धरना, किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन,भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने कहा,,,छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो गया
आयोजन राजनीति राज्य विरोध

भाजपा ने विधानसभा स्तरीय दिया धरना, किया घेराव, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन,भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने कहा,,,छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो गया

 

बतौली।भाजपा सरगुजा के बैनर तले विधानसभा स्तरीय धरना एवम थाना घेराव का कार्यक्रम भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य आतिथ्य,भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के अध्यक्षता, उपेंद्र यादव विधान सभा प्रभारी,रोशन गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।धरना कार्यक्रम के बाद सभी रैली के माध्यम से नारे बाजी करते हुए नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में फुलेश्वरी सिंह,शारदा सिंह,सरोज गुप्ता,बिंदु भगत,नीरू मिस्त्री,ललिता तिर्की,ममता तिवारी,रश्मि जायसवाल,राजकुमार अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, अशोक गुप्ता,देवनाथ सिंह,आलोक दुबे,वंशीधर उरांव,निशांत गुप्ता,सेत राम बड़ा,प्रोफेसर गोपाल राम,राजकुमार गुप्ता,जितेश्वर पाठक,अनिल सिंह,आशीष गुप्ता,नरेंद्र सिंह के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि वर्ष 2018 से पहले छत्तीसगढ़ की तुलना पंजाब और हरियाणा से करते थे अब बीमारू राज्य बना दिया।नरवा, गोरूवा ने पूरे राज्य का बेड़ा गर्क कर दिया।छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो गया हैं।शराब माफिया,जमीन माफिया,रेत माफिया,नियुक्ति माफिया सब पर हावी हैं।वेयर हाउस का कमीशन मंत्री के पास जाता है।आत्मानंद स्कूल में भी करोड़ो का घोटाला हो रहा है।बतौली में 57 लाख का घोटाला हुआ है ऐसे 7 सौ से ज्यादा विद्यालय हैं आंकलन कर सकते हैं कितने का घोटाला होगा।धान मिलिंग घोटाला में जगह जगह ED के छापे पड़ रहे हैं।अम्बिकापुर में भी अब इसकी शुरूआत हो गई है।रेडी टू इट,मध्यान्ह भोजन से महिला समूहों को हटा दिया और मनचाहे लोगों को काम दे दिया।स्कूलों में मरम्मत के नाम से लाखों रुपये दिए गए हैं।जिसमे बस लिपाई पोताई ही हो रही है।पहले जिसमे 10 से 12 हजार लगते थे अब लाखों लग रहे हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा अगले चार महीने में राज्य की दशा बदलने वाली है।इतने घोटाले,भष्ट्राचार हुए है जिसे राज्य की जनता भुलाने वाली नही है।राज्य की जनता इस कांग्रेस की घोटालों की सरकार को उखाड़ फेंकने वाली है।जन सेवा के लिए आने वाले आज धन सेवा कर रहे हैं।10 करोड़ के गोदाम में घोटाला, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 57 लाख की घोटाला,पूरे राज्य में जमीन घोटाला,सीतापुर विधानसभा में एक हजार एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला किया गया है।जमीन घोटाले के आरोपी खुले आम घूम रहे हैं।मंत्री के साथ सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होकर फ़ोटो खींचा रहे और सोशल मीडिया में डालकर कानून का माखौल उड़ा रहे।

मंच से भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह ने अमरजीत भगत को चैलेंज करते हुए कहा कि आपके छुटभैये नेता हमारे कार्यकर्ताओं और मुझे संदेश देते हैं कि अमरजीत भगत का विरोध मत करो आप सब मंत्री के टार्गेट में हो।देवनाथ सिंह ने कहा कि जिस दिन से अमरजीत भगत मंत्री बने हैं तब से सभी भाजपा के कार्यकर्ता आपके टारगेट में हैं।आपने सभी को बहुत धमकाया और पीड़ित किया।
आगे कहा कि मंत्री के निज सचिव और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जमीन घोटाले आरोपी हैं और फरार चल रहे हैं।पुलिस खाना पूर्ति के लिए चारअति गरीब व्यक्तियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।पर मंत्री के खासमखास को पकड़ा नही वे खुले आम मंत्री के सरकारी कार्यक्रमों में घूम रहे हैं।
मंच से विधायक और कैबिनेट मंत्री पर विकास कार्यों की घोषणा पर अमल नही करने का आरोप लगाया।बतौली में नगर पंचायत,रेस्ट हाउस जैसे कई कार्यो की घोषणा की गई थी जो आज तक अमल में नही लाया जा सका।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस लाचार और मजबूर के साथ अकर्मण्य हो गई है।बतौली में जमीन घोटाले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।जिनमे केबिनेट मंत्री के निज सचिव भूपेंद्र यादव के ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष और जनपद पंचायत बतौली के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता शामिल हैं।पुलिस इतनी निकम्मी हो गई है कि केबिनेट मंत्री के दाहिने हाथ जो बीज निगम के सदस्य हैं उनके घर मे लाखों की चोरी हुई उसे भी नही पकड़ सकी। मंच संचालन भाजपा मंडल महामंत्री निशांत गुप्ता,स्वागत भाषण भाजपा मंडल अध्यक्ष रज्जू राम ने किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *