4 October 2024
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार टोप्पो के स्वागत में निकला विजय जुलूस
आयोजन राजनीति राज्य

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार टोप्पो के स्वागत में निकला विजय जुलूस

सीतापुर– कांग्रेस के गढ़ मे पहली बार भाजपा का कमल खिलाने वाले सीतापुर भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के स्वागत में कार्यकर्ताओ ने उन्हें लड्डुओं से तौल भव्य विजय जुलुस निकाल कर नगर भ्रमण किया।

सीतापुर विधान सभा मे पहली बार भाजपा का प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने जीत हासिल कर नया इतिहास बनाया , जिसे लेकर कार्यकर्ताओ मे काफी उत्साह हैं । इसी तारतम्य में माँ महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ विजय जुलूस निकाला गया जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।वही सदानन्द गुप्ता, मनोज गुप्ता,सुनील गुप्ता,निर्मल गुप्ता राजेश अग्रवाल के घर सहित भगत सिंह चौक मे नवनिर्वाचित विधायक को लडुओ से तौला गया। विजय जुलूस नगर भ्रमण पश्चात् लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड पहुची । इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने सभा को सम्बोधित कर सर्व प्रथम अपने जीत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, और कहा कि आप सभी पार्टी कार्यकताओं की कड़ी मेहनत के कारण भाजपा को प्रचंड जीत मिला है। इसमें सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है तभी इतिहास बदला । क्षेत्र की जनता ने मुझे विश्वास कर ये जिम्मेदारी दी हैं । इस जिम्मेदारी के लिये आप सभी का सहयोग अनिवार्य है तभी क्षेत्र का चहुँमुखी विकास हो सकेगा ।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सीतापुर को धूलपुर के नाम से जाना जाता था । मुझे नगरवासियो और व्यपारियो के सहयोग से नगर सहित पूरे क्षेत्र को नयी पहचान देना है आदि। इससे पूर्व आदर्श नगर में नवीन भाजपा कार्यालय का शुभारम्भ पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर विधायक रामकुमार टोप्पो व वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा किया गया।
मंच को विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र यादव,राजकुमार अग्रवाल मंडल अध्यक्ष श्रवण दास ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक विजय जुलूस में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *