13 December 2024
भाजपा आवत है की हर तरफ है गूंज,मोदी मोदी मोदी के नारों से पूरा समय गूंजता रहा कार्यक्रम स्थल
आयोजन चुनाव राजनीति

भाजपा आवत है की हर तरफ है गूंज,मोदी मोदी मोदी के नारों से पूरा समय गूंजता रहा कार्यक्रम स्थल

बिश्रामपुर। देश के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को छग के सूरजपुर जिले के दतिमा ग्राम स्थित जंबूरी मैदान में सरगुजा संभाग के पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया ।मोदी निर्धारित समय ग्यारह बजे दतिमा पहुंच गए थे,लगभग चालीस मिनट उन्होंने लोगो को संबोधित किया ।उन्होंने कहा की सभा में उपस्थित विशाल जनसमूह इस बात को बता को बता रहा है की भाजपा आवत है।उन्होंने कहा की छग को भाजपा ने बनाया अब भाजपा ही सवारेगी।उन्होंने कहा की आज प्रदेश में प्रथम चरण का चुनाव हो रहा है आप सब भी बिना डरे बिना हिचके मतदान करें यह लोक तंत्र का उत्सव है।प्रधानमंत्री ने कहा की देश में पांच दशक से अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया लेकिन गरीबी खत्म नहीं कर सकी।हमने गरीब वर्ग के साथ आदिवासियों की चिंता कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने प्रयास किया है।आज आदिवासी वर्ग की महिला हमारे देश के सबसे बड़े पद पर विराजमान है कांग्रेस ने इस पर भी रोड़े अटकाने व उनका अपमान करने का काम किया।उन्होंने कहा की मोदी सत्ता नही सेवा पर विश्वास करता है।मोदी ने कहा कांग्रेस जहां सत्ता पर आती है वहां नक्सली व आतंकवादी हावी हो जाते है।भय भूख व भ्रष्टाचार से जनता त्राहि त्राहि करने लगती है।अपराध लूटपाट कमीशन खोरी बढ़ जाती है।सरगुजा संभाग मे कानुन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा की सरगुजा अंचल में मानव तस्करी व नशे का कारोबार बढ़ गया है।मां बहन बेटी सुरक्षित नहीं हैं उन्हें निशाना बनाया जा रहा है,अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दे आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है।…….

आवास व महादेव सट्टा पर भी कांग्रेस को घेरा

मोदी ने उपस्थित जनों को कहा की भूपेश ने गरीबों का आवास नही बनने दिया लेकिन भाजपा की सरकार बनते गरीबों को मकान दिलाने तेजी से कार्य किया जाएगा।उन्होंने महादेव सट्टा एप पर सीएम बघेल को घेरते हुए कहा की तीस टका कक्का ।मोदी ने कहा की आपके परिवार की गाढ़ी कमाई को भी कका ने लूट अपनी तिजोरी भर युवाओं का जीवन तबाह कर दिया है सीएम के करीबी आज जेल में है।उन्होंने कहा की सीएम के खिलाफ सबूत पक्के है इन्हे कोई नही बचा सकता । आप चिंता न करें मोदी सबका हिसाब लेगा। पीएससी घोटाले पर मोदी ने कहा की युवाओं का करियर तबाह कर कांग्रेस ने पीएससी में घोटाला कर अपने लोगो को नौकरी लगा फर्जीवाड़ा कर दिया।ट्रांसफर पोस्टिंग का यहां बड़ा कारोबार चल रहा है। इसकी भी हम जांच करेंगे।उन्होंने कहा की मोदी की गारंटी है हम सभी वर्गो का बराबर ख्याल रखेंगे।……

कोरोना काल की भी दिलायी याद

मोदी ने अपने संबोधन में कहा की कोरोना की विभीषिका आपने देखी जिस समय अपने लोग भी एक दूसरे से मिलने बच रहे थे उस समय भी आपका बेटा बिना डरे बिना थके दिन रात काम कर आपके सुरक्षा के लिए डटा रहा और उन्हें खुशी है की आज देश की जनता सुरक्षित है और बाधा को पार कर लिया है।उन्होंने कहा की मोदी ने गरीबी को अखबार व किताब में नहीं पढ़ा है बल्कि गरीबी में जिया है उन्होंने जोर देकर कहा की गरीब परिवारों को दिया जाने वाला राशन अगले पांच साल जारी रहेगा।उन्होंने मोबाइल का।

फ्लैश लाइट चालू करा लोगो से समर्थन मांगा

सोलर प्रोजेक्ट व केनापरा पर्यटन का किया जिक्र मोदी ने अपने भाषण में केनापारा ईको पर्यटन केंद्र सोलर पावर प्रोजेक्ट का उदाहरण दे विकसित राज्य बनाने की बात कही उन्होंने कहा संभाग में आधुनिक अस्पताल खोलने सबका साथ सबका विकास की बात कही।मोदी ने उपस्थित जनों से वचन लिया की आप अपने घर गांव में जाएंगे तो कहना की मोदी ने आपको जोहार कहा है।कार्यक्रम के शुरुआत में मोदी का मंचत्स्थ प्रतायशियो व पदाधिकारियों ने मुकुट पहना उन्हें मांदर व कुदरगढ़ देवी की प्रतिमा भेंट की।कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के सभी चौदह प्रत्याशियों के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रदेश व जिला भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे।सभी को मोदी ने मंच में सामने अपने साथ खड़ा कर समर्थन मांगा।………….

हर तरफ जाम,पचास हजार से अधिक भीड़ उमड़ी सभा में

शामिल होने सुबह आठ बजे से लोगो का आना शुरू हो गया था।हर तरफ जाम की स्थिति निर्मित थी।कार्यक्रम में लगभग सरगुजा संभाग के अलग अलग जिलों से पचास हजार से अधिक लोग प्रधानमंत्री को सुनने देखने पहुंचे थे।सुरक्षा को लेकर प्रदेशभर से डेढ़ हजार पुलिस जवानों केंद्रीय रिजर्व बाल सिएफ के जवानों की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *