अम्बिकापुर… गोधनपुर अम्बिकापुर में श्री हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 8 मार्च 2024 से अत्यंत भक्तिमय हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है। इस कार्यक्रम से पूरे मोहल्ले सहित नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया है।
प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 8 मार्च 2024 को प्रातः 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में हनुमत ध्वज स्थापना से किया हुआ। दिनांक 9 मार्च दिन शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। यह कलश शोभायात्रा वसुंधरा विहार स्थित शिव मंदिर से निकलकर गोधनपुर मुख्य मार्ग स्थित महेश्वर मंदिर से होते हुए श्री हनुमान मंदिर गोधनपुर में समाप्त हुआ। कलश यात्रा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं बहने वरिष्ठ जन सहित नगर के युवा व बच्चे शामिल हुए।
आज दिनांक 10 मार्च 2024 को नियमित पूजन पाठ जप सहित हनुमान जी महाराज का संपूर्ण अधिवास कराया गया तदुपरांत महास्नान एवं श्रृंगार पश्चात रथ यात्रा के माध्यम से अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण वातारण में नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण शोभा यात्रा का माहौल अत्यंत उल्लास पूर्ण भक्तिमय एवं मनोहरी था।
बहुत बड़ी संख्या में गोधनपुर नगर के माता बहन युवा एवं वरिष्ठ जनों ने भक्तिमय नारों से चारों दिशाओं को गुंजायमान करते हुए श्री हनुमान जी महाराज को नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण कराते हुए हुए अंत में उन्हें उनके मंदिर में दिव्य सिंहासन पर विराजित किया।
कल दिनांक 11 मार्च 2024 सोमवार को नियमित पूजन पाठ प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होगा एवं प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन इत्यादि कार्यक्रम दिवस भर संपादित होते रहेंगे। शाम 4:00 बजे महाप्रसाद भंडारा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। समस्त श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होने हेतु अनुरोध किया गया है।
इस पूरी अवधि में दिनांक 9 मार्च से समापन 11 मार्च तक नियमित 7:00 बजे से 9:00 बजे तक संगीत में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में गोधनपुर सहित आस पास के श्रद्धालु उत्साह पूर्वक शामिल हो रहे हैं।