14 November 2024
ब्रेकिंग….हाथी के 13 टुकड़े करने वाले आरोपी ने इस बार घर के अंदर छुपा कर रखा था कौन सी कीमती चीज का जखीरा…. जानिए आप भी…सरगुजा संभाग क्षेत्र से सामने आई यह बड़ी खबर…
कार्रवाई क्राइम राज्य

ब्रेकिंग….हाथी के 13 टुकड़े करने वाले आरोपी ने इस बार घर के अंदर छुपा कर रखा था कौन सी कीमती चीज का जखीरा…. जानिए आप भी…सरगुजा संभाग क्षेत्र से सामने आई यह बड़ी खबर…

Sarguja express…..

प्रतापपुर ।वन परिक्षेत्र घुइ रेंज अंतर्गत अवैध जंगलों की कटाई कर अवैध रूप से घर में छुपा कर रखे हुए कीमती लकड़ियो का जखीरा वन विभाग के कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग ने छापा मारकर बरामद किया है।
46 नग विशाल पेड़ों के मयार को जप्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 100000 बताई जा रही है।
आरोपी राम किशुन पिता अमरजीत अगरिया धुरिया निवासी को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रहे है।इसके कई अन्य साथी फरार है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अक्षय लाल कारपेंटर ने बताया की आरोपी राम किशुन पर पूर्व में भी हाथी के 13 टुकड़े काटने के मामले में अपराध पंजीबद्ध है जो जमानत में रिहा अभी अभी हुआ है। तथा इसके द्वारा और इसके साथियों के द्वारा हाथियों को टुकड़े-टुकड़े कर दफना देने का भी मामला करीब 3 महीना पहले सामने आया था। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। 46 नग कीमती लकड़ी जप्त हुआ है जिसकी लागत 100000 बताई जा रही है। उक्त आरोपी की न्यायालय के आदेश पर रिमांड में लेकर इसके अन्य साथियों पता किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में वन विभाग एवं पुलिस विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी अक्षय लाल कारपेंटर सुरेंद्र पटेल,सुरेश सिंह ,जय नाथ, शैलेश गौरव, रवि विश्वकर्मा, सुनील, मुखदेव अमरजीत, रमकोला थाना प्रभारी सहित पुलिस बल वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *