27 July 2024
ब्रेकिंग …सरगुजा में हाथियों के हमले से अज्ञात शख्स की हुई मौत …क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ व्यक्ति का शव …घटना स्थल के आस पास के घर वाले रात में घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले गए थे
हादसा राज्य समस्या

ब्रेकिंग …सरगुजा में हाथियों के हमले से अज्ञात शख्स की हुई मौत …क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ व्यक्ति का शव …घटना स्थल के आस पास के घर वाले रात में घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले गए थे

उदयपुर. सरगुजा केउदयपुर वन परिक्षेत्र के पतरा पारा में हाथियों के हमले से अज्ञात शख्स की मौत हो गई. विक्षत हालत में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.शव को chc उदयपुर के मरचूरी में रखवाया गया है.घटना स्थल के आस पास के घर वाले रात में घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले गए थे.रात 11 से 12 बजे के बीच की घटना हुई.आस पास के गांव वालों को सूचना देकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि वन परिक्षेत्र उदयपुर में 09 हाथियों का दल विगत 11 दिसम्बर से डेरा जमाए हुये है। इनका उत्पात लगातार जारी है अब तक इनके द्वारा एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा जा चुका है आधा दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। हाथियों के दल को जंगल में पर्याप्त चारा की व्यवस्था नहीं होने की वजह से आक्रामक रूख अपनाकर अब इनके द्वारा ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज को चट कर, खेत में लगे गेहूं एवं आलू की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के दल ने विगत दो तीन दिन पूर्व उपकापारा मोहनपुर में एक ठेला को उसके जगह से उठाकर फेंक दिया जिससे ठेला चकनाचुर हो गया फिर ग्राम जजगी गांव के चार किसानों के घर एवं फसल व धान को काफी नुकसान पहुंचाया । वन अमला द्वारा हाथियों को रोकने अब तक जो भी प्रयास किया गया है वह नाकाफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *