अंबिकापुर. अंबिकापुर राजपुर मार्ग में स्थित बारियों चौकी क्षेत्र के ग्राम ककना स्थित शांति राइस मिल मे आग लग जाने से लाखों के नुकसान की खबर है. सूचना पर तत्काल एसडीम,चौकी प्रभारी सहित अंबिकापुर से दमकल की दो वाहन मौके पर पहुंची थी. आग जिस तरह से अंदर ही अंदर फैल रही थी. उसे बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. दमकल की मौके पर पहुंची दो वहां भी कम पड़ गई. आसपास के लोगों ने भी सहयोग दिखाते हुए पानी की व्यवस्था की.
जानकारी के अनुसार ग्राम ककना स्थित योगेंद्र अग्रवाल के शांति राइस मिल में रविवार की दोपहर आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.