Sarguja express..
अंबिकापुर। नगर के सामने आया मंदिर के समीप एक हार्डवेयर की दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। यह घटना उसे वक्त हुई जब दुकान बंद कर खाना खाने के बाद दुकान संचालक सहित परिवार के पांच सदस्य घर में आराम कर रहे थे। इस आगजनी की घटना में लगभग 25 लाख का नुकसान होने का अनुमान दुकान संचालक के द्वारा लगाया गया है। रात को जब दुकान में आग लगने की सूचना मिली तब दमकल की तीन वाहन सहित एक पुलिस कि वाहन भी मौके पर पहुंची थी। काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। दुकान संचालक सहित घर में मौजूद पांचो सदस्यों ने छत के रास्ते से निकलकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार समलाया मंदिर के समीप शुभम जैन की हार्डवेयर दुकान संचालित है। दुकान के प्रथम तल में ही परिवार रहता है। बीती रात अचानक कुछ फटने की आवाज पर परिवार के सदस्य जब दुकान में पहुंचे तो दुकान में आग लग चुकी थी। आग ने भीषण रुख अख्तियार कर लिया था। तब तक दमकल की एक वाहन मौके पर पहुंच चुकी थी। दुकान संचालक ने जल्दी ही और दमकल वाहन मंगवाने को कहा। बाद में दमकल की 2 वाहन और मौके पर पहुंची। किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया गया, परंतु दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।