21 March 2025
ब्रेकिंग न्यूज़….फेयरवेल पार्टी मनाते हुए सड़क पर स्टंट… हाथ में शराब की बोतल… मामले में हुई कार्रवाई… 11 छात्र-छात्रा को कक्षा बारहवीं की परीक्षा से वंचित करने जारी हुआ निर्देश
कार्रवाई राज्य शिक्षा

ब्रेकिंग न्यूज़….फेयरवेल पार्टी मनाते हुए सड़क पर स्टंट… हाथ में शराब की बोतल… मामले में हुई कार्रवाई… 11 छात्र-छात्रा को कक्षा बारहवीं की परीक्षा से वंचित करने जारी हुआ निर्देश

Sarguja express”

अम्बिकापुर।अनुशासनहीनता के आरोप में विद्यार्थियों का विद्यालय से निलम्बन एवं वार्षिक परीक्षा 2025 से लगभग 11 छात्र-छात्राओं को वंचित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को दिए हैं। मामला छात्र-छात्राओं के द्वारा फेयरवेल पार्टी मनाते हुए सड़क पर सरे राह स्टंट और हाथ में शराब की बोतल पकड़ कर हुड़दंग मचाने का है। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि बतौली स्वामी आत्मानंद विद्यालय के कक्षा 12वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा अम्बिकापुर शहर के रिंग रोड एवं बतौली अम्बिकापुर राष्ट्रीय राज मार्ग में चार पहीया वाहन से स्टंट करते हुए एवं हांथ में शराब के बोतले लहराते हुए शोसल मिडीया, पोर्टल न्यूज एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं प्रशारित हुई हैं यह गंभीर अनुशासन हीनता, परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस अनुशासन हीनता से विभाग की छवि धूमिल हुई है एवं विद्यालय के प्रति जन सामान्य में असंतोष पनपा है। कलेक्टर द्वारा भी इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी है एवं घटना में शामिल विद्यार्थियों को विद्यालय से निलंबित करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि निम्नलिखित विद्यार्थियों को तत्काल विद्यालय से निलंबित करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत करावे एवं इस संबंध में अभिभावकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करें एवं जवाब संतोष प्रद नहीं पाये जाने पर विद्यार्थियों के चरित्र प्रमाणपत्र में इसका उल्लेख किया जाये एवं आगामी परीक्षा में बैठने से वंचित किया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *