अम्बिकापुर।बनारस रोड विद्यावृत्त के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की शाम 5:30 बजे धमाके के बाद आग लग गई। पास में ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अन्य लोग जमा थे, विस्फोट से आसपास आगे की चिंगारी के छींटें जरूर पड़े परंतु लोग बाल बाल बच गए। आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाया।
गौरतलब है की गर्मी के मौसम में घरों में एसी कूलर पंखे चल रहे हैं जिससे बिजली का दबाव भी बढा है। ट्रांसफार्मर में लोड ज्यादा बढ़ने से फिलहाल ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही नगर के संगम चौक के पास एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।