20 January 2025
ब्रेकिंग…खेत मे पत्थरों से दबी मिली नवजात बच्ची की उपचार के दौरान मौत
ख़बर जरा हटके बड़ी खबर राज्य

ब्रेकिंग…खेत मे पत्थरों से दबी मिली नवजात बच्ची की उपचार के दौरान मौत

sarguja express

सीतापुर -ग्राम पंचायत पेटला के कोयलापानी बस्ती के किनारे खेत मे मिट्टी व पत्थरो से ढकी एक नवजात बच्ची मिली थी जिसे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की मदद से सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका उपचार डाक्टरों की देखरेख में चल रहा था । देर रात तक बच्ची स्वस्थ हो चुकी थी,जिसे देखने विधायक रामकुमार टोप्पो भी अस्पताल पहुँचे थे जहा उन्होंने उपचार का जायजा लिया एवं बच्ची का हाल जाना । इस दौरान कुछ लोगो ने उस बच्ची को गोद लेने की मंसा जताई थी । आज सुबह 4 बजे के करीब अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ी और उसके नाक से खून निकलने लगा जिससे उसकी मौत हो गयी। बच्ची की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

नवजात की मौत के खबर से विधायक तथा गोद लेने वालो ने शोक व्यक्त किया है

ज्ञातव्य हो कि कल शाम 6 बजे पेटला के कोयलापानी बस्ती के किनारे सुनसान एक खेत मे किसी निर्दयी मां ने पैदा होते ही नवजात बच्ची को मरने के लिए खेत मे फेक कर उसके उपर मिट्टी तथा पत्थर डाल दिया था । जो सम्भवतः नाजायज संबंध का परिणाम हो सकता था, जिसे समाज के डर से इस कृत्य को अंजाम दिया गया । फिलहाल मामला जो भी हो पर,यह ममता को झकझोर देने वाली घटना है ।फिलहाल पुलिस इस मामले की छान बिन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *