21 March 2025
ब्रेकिंग….एक माह तक बाधित रहेगा मां महामाया मंदिर जाने का मुख्य मार्ग… जाने क्या है वजह
अपील आस्था राज्य

ब्रेकिंग….एक माह तक बाधित रहेगा मां महामाया मंदिर जाने का मुख्य मार्ग… जाने क्या है वजह

अम्बिकापुर।नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के द्वारा स‌द्भावना चौक में मां महामाया प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता पर है। उपरोक्त कार्य को राशि रूपये 49.00 लाख की लागत से कराया जा रहा है। नीचे के कॉलम / स्तम्भों का कार्य पूर्ण हो चुका है. एवं उपर के बीम इत्यादि के कार्य कराया जाना है। इस हेतु माँ महामाया प्रवेश द्वार के समीप लोहे की सेटिंग इत्यादि लगाकर कार्य किया जाना है. इससे माँ महामाया मंदिर जाने का मुख्य मार्ग लगभग 01 माह बाधित रहेगा।

माँ महामाया मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों हेतु चांदनी चौक-घुटरापारा रोड, खरसिया रोड से नवागढ मार्ग एवं अन्य ब्रांच मार्ग विद्यमान है। आमजन कृपया उपरोक्त मागों का उपयोग करें। निगमायुक्त ने कहा कि नगर के इस महत्वपूर्ण कार्य में आमजनों से सहयोग अपेक्षित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *