रामानुजगंज। तातापानी चौकी के अंतर्गत ग्राम नावाडीह में गेरुआ वस्त्र धारण किए दो व्यक्तियों के द्वारा दुख तकलीफ दूर कर देने एवं भविष्यवाणी बताने का झांसा देते हुए ताबीज देकर 15 हजार ठगने के मामले में एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तातापानी चौकी के द्वारा रामानुजगंज थाना एवं साइबर टीम के मदद से पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध धारा 420, 34 आईपीसी एवं चमत्कारिक औषधि उपचार अधिनियम 1954 की धारा 7 के तहत पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तातापानी चौकी के अंतर्गत ग्राम नावाडीह में मंगलवार को ग्रामीण ओंकारनाथ मरकाम के घर में दो गेरुआ वस्त्र धारण किए पहुंचे जिनके द्वारा दुख तकलीफ दूर कर देने एवं भविष्यवाणी बताने का झांसा देते हुए 15 हजार ठग लिये गए जब ग्रामीण को ठगे जाने का एहसास हुआ तो तत्काल उसने इसकी सूचना तातापानी चौकी प्रभारी टिकेश्वर यादव को दी जिले द्वारा पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के तत्काल निर्देश पर रामानुजगंज थाना एवं साइबर टीम की मदद से रामानुजगंज के एनीकट के पास आमंत्रण धर्मशाला में रुके दोनों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी संतोष लालदेव पिता बैजनाथ लाल देव उम्र 39 वर्ष जिला दरभंगा एवं उसके नाबालिक साथी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी टिकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक प्रीति साहू, अमर साय,अनूप मंडल रविंद्र चौधरी सक्रिय रहे।