21 March 2025
बोलेरो व कंटेनर में जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, सात घायल,गुस्साई भीड़ ने गाड़ी ने लगाई आग… महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे थे बोलेरो सवार
हादसा राज्य

बोलेरो व कंटेनर में जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत, सात घायल,गुस्साई भीड़ ने गाड़ी ने लगाई आग… महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे थे बोलेरो सवार

Sarguja express…..

अम्बिकापुर/सीतापुर।सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र में बुधवार को बोलेरो और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी। बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर किलकिला शिव मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ है। हादसे के बाद बोलेरो पलट गई। जिससे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वालों में
रेवापुर-सखौली निवासी राजकुमार अगरिया 61 वर्ष,
अंजली अगरिया 26 वर्ष, सूरज 13 वर्ष व 6 माह का मासूम शामिल है। वही घायलों में विवान 4 वर्ष,
आयुष 10 वर्ष, मनोहर सिंह ड्राइवर 30 वर्ष व
रुपनी 30 वर्ष सहित सात लोग शामिल हैं।

हादसे के बाद लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया है। जहां इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साए भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। जिसे पुलिस कर्मियों ने समय रहते बुझा लिया।

किलकिला शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि, बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 में सवार होकर 11 लोग महाशिवरात्रि पर सीतापुर के किलकिला शिव मंदिर गए थे। सुबह दर्शन
कर अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। इसी दौरान ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *