27 July 2024
बिना जांच किए ही सरगुजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में सर्पदंश से पीड़ित बच्चे को कर दिया रेफर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते ही हो गई मौत, परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप,,,, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बच्चे का शव रखकर किया विरोध
आरोप राज्य स्वास्थ

बिना जांच किए ही सरगुजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में सर्पदंश से पीड़ित बच्चे को कर दिया रेफर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते ही हो गई मौत, परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप,,,, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बच्चे का शव रखकर किया विरोध

अंबिकापुर।सरगुजा में डॉक्टर के द्वारा इलाज में लापरवाही करने का मामला सामने आया है. जहां परिवार वालों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में साँप के काटने से गंभीर हुए बच्चे का इलाज किए बिना लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी मौत हो गई है.इधर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बच्चे का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

दरसअल लखनपुर विकासखंड के घुचूडाड़ में माझी परिवार के 5 से 6 साल के बच्चे को जहरीले सांप ने तड़के सुबह काट लिया. जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लाया गया. जहां परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने पर बच्चे की उपचार तो छोड़िए जांच तक नहीं की गई. वही अस्पताल के बाहर से ही बेहतर इलाज के लिए लखनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. जहां लखनपुर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर मृतक बच्चे की मां संमतिया माझी
ने यह भी कहा कि किसी भी तरह से डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी.
इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डॉ अनुराग सिंह यादव ने अपनी गलती मानते हुए कहा की हमसे गलती हुई है तो आने वाले दिनों में इसको लेकर सुधार किया जाएगा और किसी भी तरीके से भविष्य में गलती ना हो उसके लिए और बेहतर प्रयास करने के साथ बेहतर उपचार की बात भी कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *