अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित अंबे हार्डवेयर में बीती रात अचानक आग लग जाने से दुकान संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आज पर काबू पाया। सही समय पर आग पर काबू पा लेने से अगल-बगल का क्षेत्र भी सुरक्षित रहा। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी थी।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना के सामने एसबीआई एटीएम से लगे अंबे हार्डवेयर में बीती रात लगभग पौने 10 बजे अचानक आग लग गई। गांधीनगर थाना सामने होने पर तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर फायर टीम तुरंत मौके पर रवाना हुये। वहाँ पहुंचकर दुकान का ताला तोडकर ,दुकान के अन्दर प्रवेश कर कड़ी मशक्त से आग पर काबू पाया गया,इस आगजनी घटना में किसी प्रकार का कोई जनहानि नही हुई परंतु दुकान का काफी सामान आग में जल गया। मौके पर आग बुझाने में फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी,अग्निशमन सहायक वाहन चालक रविन्द्र यादव, फायरमैन गौरव पाठक, सुशील खलखो
सैनिक गोपाल तिर्की, लोहार साय मौजूद थे।