अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के फतेहपुर करतमा निवासी तीन लोगों की मौत घर की दीवार गिरने से उसमें दबकर हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चों सहित एक महिला शामिल है।
बताया जा रहा है की बरसात के इस मौसम में
घर की कच्चे की दीवाल कमजोर हो गई थी। अचानक दीवार गिरने से महिला सहित दो मासूम बच्चे दब गए। घटना शाम 5 बजे की है ।
घायल महिला धनमंतिया 53 वर्ष व डेढ साल सोहानी और 2 साल की बिजली दो बच्चियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।