13 December 2024
बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना…..कार्यक्रम के सम्मिलित छात्र छात्राओं को विधायक बृहस्पत सिंह की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप 3 लाख 2 हजार के चेक का किया गया वितरण…..
Uncategorized राज्य शिक्षा

बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय का 15 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना…..कार्यक्रम के सम्मिलित छात्र छात्राओं को विधायक बृहस्पत सिंह की ओर से अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप 3 लाख 2 हजार के चेक का किया गया वितरण…..

रामानुजगंज।बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय का 15 वा स्थापना दिवस किस्मत नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अमरेश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुजीत सिंह,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप खेश,जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, महाविद्यालय के प्राचार्य एन. के. देवांगन, अशोक जयसवाल विनोद तिवारी के उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के सम्मिलित छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 3 लाख 2 हजार के चेक का वितरण विधायक बृहस्पत सिंह की ओर से अतिथियों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ अमरेश सिंह ने महाविद्यालय के 15 स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा की ओबीसी छात्र एवं ओबीसी छात्रा के लिए हॉस्टल लगभग पूर्णता की ओर है जल्द इसकी सुविधा आप सबको मिलेगी इससे निश्चित रूप से जो दूरदराज क्षेत्र से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं एवं उन्हें रहने में परेशानी होती है। हॉस्टल की सुविधा मिलने से यहां रहने की परेशानी दूर होगी एवं आप पढ़ाई और बेहतर ढंग से कर सकेंगे श्री सिंह ने कहा कि जल्दी अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय भी प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपूजित सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप खेश अशोक जयसवाल, विनोद तिवारी ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के 15 वे स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करें यही हम सब की शुभकामना है। महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के. देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय का शुभारंभ 11 जुलाई 2008 को हुआ था उस समय महाविद्यालय में 135 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे वही महाविद्यालय में पिछले सत्र में 1280 छात्र छात्राओं ने अध्ययन किया वर्तमान में महाविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम की स्नातक कक्षाएं एवं हिंदी एवं रसायन शास्त्र की स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित हो रही है। श्री देवांगन ने महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन निर्माण की मांग की। इस दौरान इंद्रजीत दीक्षित सहायक प्राध्यापक अगस्टिन कुजूर, सत्यनारायण साहू,ओम शरण शर्मा, योगेश राठौर, वैभव कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इन छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित नैंसी दीक्षित, बलवंत,संजय, अर्चना एवं ग्रुप कविता कुशवाहा,राहुल एंड कंपनी, अंकिता राय, ममता कनौजिया एवं साथी ममता सूर्यवंशी एवं साथी किरण एवं साथी, अपर्णा पाल,विवेक विश्वास,परिणीता एवं नीतू, संजय राम संगीता एवं प्रीति प्रियंका सिंह, विशाल एवं विराट मित्रा सुजाता एवं पूनम निकिता एवं किरण, पूजा शर्मा हेमा गुप्ता, आरिफ खान एकल प्रस्तुति करने वाले को 10 हजार रुपय एवं सामूहिक प्रस्तुति करने वाले को 20 हजार रुपय का चेक प्रदान किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *