अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आसान पानी में पुरानी रंजिश पर एक व्यक्ति ने गांव में ही भजन कीर्तन कर रहे व्यक्ति पर प्राण घातक हमला कर उसे जलते हुए आज में डाल दिया। गंभीर रूप से घायल की रिपोर्ट पर शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम आसनपानी निवासी कामेश्वर नगेसिया गांव में कृषि कार्य करता है। 12 मई की रात गांव के अखरा के पास कामेश्वर, गांव के फुलचंद नगेशिया, राजु अगरिया, बबलु नगेसिया वगैरह के साथ कीर्तन भजन कर रहा था। वहीं पास में उन लोगों के द्वारा तापनें के लिये आग जलाया गया था। देर रात 2:30 बजे के लगभग गांव का ही सुकठा सिंह खैरवार वहां पर आया और पुरानी रंजिश को लेकर सुखठा खैरवार ने हत्या करनें की नियत से कामेश्वर को अचानक पकड कर जलती आग में डाल दिया, जिसे उसके दोनों हाथ की कलाई, गदेली ,पीठ, गला, गाल जल गया । आनन फानन में राजु अगरिया व अन्य लोग वहां से बचाकर उसे घर ले गये। घटना की बात उसने अपनें भाई बाबुलाल नगेशिया को बताया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।