Sarguja express…..
बतौली। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने एक सौ से ज्यादा साथियों के साथ बनारस के अस्सी घाट से जल उठाकर सोमवार को चोरकीपानी में जलाभिषेक करेंगे।विधायक के साथ सौ से ज्यादा साथी कांवर लेकर पैदल चल रहे हैं।चार सौ से ज्यादा किलोमीटर पैदल चल कर जलाभिषेक करेंगे।
एक अगस्त को बनारस के अस्सी घाट से जल उठाकर दसवें दिन कांवड़ियों का दल बतौली पंहुचा।रात्रि विश्राम बतौली में करने के बाद कल रविवार को सीतापुर की ओर प्रस्थान करेंगे।सोमवार को मैनपाट के तराई क्षेत्र के चोरकीपानी में जलाभिषेक करेंगे।
रघुनाथ पुर में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज कांवर लेकर चल रहे काफिले के साथ कुछ दूर चल कर साथ दिया।कांवड़ियों के दल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के नागरिक साथ थे।स्थानीय मंगल भवन में कांवड़ियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है।