Sarguja express….
राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के पतरातू में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भवन की छत की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है।स्कूल की छत से न सिर्फ पानी टपक रही है बल्कि छत का प्लास्टर भी गिर रहा है। ऐसी स्थिति में यहां पढ़ने वाले बच्चों पर भी काफी खतरा मंडरा रहा है।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं अधययनरत हैं और इसमे छोटे बड़े बच्चे सभी शामिल हैं। लगभग 11 साल पहले करोड़ों रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण कराया गया था और आज इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। बच्चे जिन कमरों में पढ़ते हैं वहाँ छत से पानी टपक रहा है और छत का प्लास्टर भी गिर रहा है।बच्चों ने कहा कि उन्हें स्कूल के कमरों में काफी डर लगता है।छात्र छात्राओं के परिजन भी स्कूल की यह हालत देखकर बेहद चिंतित हैं। स्कूल के प्रचार्य के शिकायत की शिक्षा विभाग की टीम ने 5 कमरे जिसकी हालत बेहद खराब थी उसे तो सील कर दिया गया है लेकिन अन्य कमरों की हालत भी कुछ ऐसी ही है। स्कूल के 5 कमरें सील कर दिए जाने के कारण छात्र छात्राओं को बिठाकर पढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रबंधन ने लैब को खाली कराकर उसमें बच्चों को शिफ्ट कर दिया है। स्कूल के प्रचार्य ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी स्कूल का मरम्मत कार्य नही कराया जा रहा है जिससे लगातार इसकी हालत और जर्जर होती जा रही है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले दिनों में पढ़ाई के लिए एक भी कमरा नही बचेगा।
संबंधित विभाग को कराया है अवगत -प्राचार्य
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातु ,प्राचार्य
आशुतोष झा ने कहा कि भवन को बने काफी समय हो गया है जिससे भवन बेहद जर्जर हो चुका है इस विद्यालय में 4 से 5 कमरे अति जर्जर हो गया है जिसे सील कर दिया गया है। अभी भवन मरमत योग्य है संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है मैं चाहता हूं कि मरम्मत हो जाए, तो हम उपयोग कर सकेंगे। ऊपर छत के कमरे को सील कर दिया गया है हमने कलेक्टर सर को शिकायत किया था बीईओ सर निरीक्षण में आए थे उनके द्वारा प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर सर को लेटर दे दिए हैं। इससे पूर्व शिकायत किया गया था पीडब्ल्यूडी विभाग कुसमी से भी अधिकारी आए थे जहां इंजीनियरों द्वारा भी पूरे भवन का निरिक्षण कर रिपोर्ट बना कर ले गए थे। मरम्मत नहीं हुआ है जल्द से जल्द मरम्मत हो जाए,बच्चों की सेफ्टी रहेगी।
बच्चों के ऊपर लगातार खतरा बना -अभिभावक
अभिभावक राजन त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल की स्थिति काफ़ी जर्जर हो चुकी है कई क्लास रूम की छत का पलस्टर बच्चों के ऊपर गिर रहा है कई क्लास रूम में पानी टपक रहा है मेरे द्वारा कई बार प्रिंसिपल और डीएवी स्कूल के प्रबंधक को भी जानकारी दी गई पर कोई भी ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है ऐसा लग रहा है कि स्कूल प्रबंधक को किसी घटना का इंतज़ार है। बच्चों के ऊपर भी लगातार ख़तरा बना हुआ है प्रिंसिपल का कहना है कि मेरे द्वारा एसडीएम बीईओ और कलेक्टर सर को लगातार जानकारी दिया जा रहा है।