अंबिकापुर। नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित बाकीपुर पटेलपारा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बड़े पिता ने छोटे भाई की नाबालिग पुत्री को टांगिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के इस मामले मे सरगुजा पुलिस ने आरोपी के चंद घंटे मे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगिया बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बाकीपुर निवासी ने गांधीनगर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह बाकीपुर पटेल पारा में अपने परिवार एवं बड़े भाई चंद्रभान पर के साथ रहता है। 3 नवंबर को वह और उसका परिवार घर में सो रहा था। उसकी नाबालिक पुत्री अलग कमरे में सो रही थी। इस दौरान उसका बड़ा भाई चंद्रभान नाबालिक पुत्री के कमरे में जाकर टांगिया से वार कर उसकी हत्या कर दिया। सूचना पर पुलिस ने धारा 302 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया।
मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम चंद्रभान पैकरा आत्मज शोभनाथ राम उम्र 50 वर्ष निवासी बाकीपुर पटेलपारा थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया । आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा,उप निरीक्षक अलंगो दास,महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, आरक्षक अमरेश सिंह, अनिल सिंह परिहार, अजय मिश्रा, राजकुमार यादव शामिल रहे।