Sarguja express …..
रामानुजगंज । वन परिक्षेत्र के ग्राम चाकी बस्ती में अपने बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला। जानकारी मिलने के बाद डीएफओ अशोक तिवारी,संतोष पांडे व पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चांकी के बस्कटिया जंगल के पास आज मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे देवनारायण सिंह (42 वर्ष) चाकी निवासी अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहे थे। तभी पास के जंगल से अचानक हाथी बाहर निकला और देवनारायण को पीछे पटककर मार डाला। घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और विजयनगर पुलिस चौकी को दी गई। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। इधर, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है।
एसडीओ वन संतोष पांडेय ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे धमनी रेंज से हमारे रेंज में एक लोनर हाथी प्रवेश किया था। इसके बाद शिवपुर, फुलवार होते हुए कंपार्टमेंट नंबर पी 3470 में हाथी रुका हुआ था। हाथी अचानक वहां से बीस किलोमीटर दूर स्थित चाकी बस्ती में पहुंच गया। जहां एक ग्रामीण जो अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहा था। इसी दौरान हाथी के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई और इसमें उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन को 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। बाकी बचे 5 लाख 75 रुपए पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के खाते राशि डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा जहां भी हाथी जा रहा है, वहां आसपास के ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाई जा रही है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जंगल में महुआ चुनने न जाएं और हाथी दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
घटना की सूचना पर मौके पर समाजसेवी संतोष यादव भी पहुंचे जिनके मांग पर मौके पर पहुंचे डीएफओ एवं एसडीओ के द्वारा मृतक के बेटी को वन विभाग में चौकीदार की नौकरी देने का आश्वासन दिया श्री यादव ने कहा कि लगातार हाथियों के द्वारा ग्रामीणों को मारा जा रहा है वन विभाग को जनहानि रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है