Sarguja express…..
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकासमंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की वाहन रविवार को बलरामपुर जिले के राजपुर में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेलर से बचने फालो वाहन के चालक ने ब्रेक लगाया तो काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में मंत्री की वाहन सहित चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को हादसे में मामूली चोटें आई
हैं। दूसरे वाहन से लक्ष्मी राजवाड़े गंतव्य के लिए रवाना हुईं।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को कुसमी में आयोजित फुटबाल मैच के समापन समारोह में लक्ष्मी राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए अंबिकापुर से कुसमी के लिए रवाना हुईं। मंत्री के वाहनों का काफिला करीब 3 बजे राजपुर के पास पहुंचा। काफिले के एक वाहन चालक ने ट्रेलर से बचने के लिए ब्रेक लगाया।
काफिले के एक वाहन की स्पीड कम होने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही काफिले की चार वाहनें आपस में
टकरा गईं। इनमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की व्हीआईपी वाहन भी सामने की गाड़ी से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। वहीं काफिले की एक अन्य वाहन भी टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मामूली चोटें आईं। उन्हें तत्काल राजपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी राजवाड़े की प्राथमिक जांच की। प्राथमिक जांच में मंत्री को मामूली चोट आना बताया गया है। मंत्री के साथ अन्य सवार भी सुरक्षित हैं।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े प्राथमिक जांच के बाद दूसरे वाहन से कुसमी के लिए रवाना हो गईं। लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं। राजपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।