अम्बिकापुर।जिला सरगुजा अंतर्गत थाना कोतवाली अम्बिकापुर मे दर्ज प्रकरण धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर मे विचाराधीन क्रिमिनल अपील क्रमांक 562/03 शासन विरुद्ध नागेंद्र सिंह आत्मज रामबचन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बराहमपुर थाना नोरवा जिला रोहतास बिहार जो कि माननीय न्यायालय से ज़मानत मिलने के पश्चात से फरार हैं, उक्त फरार आरोपी का माननीय न्यायालय द्वारा कई बार गिरफ़्तारी वारंट जारी किया जा चुका हैं,किन्तु हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपी नागेंद्र सिंह का कोई पता नही चला हैं।
इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के आरोपी नागेंद्र सिंह आत्मज रामबचन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बराहमपुर थाना नोरवा जिला रोहतास (बिहार) के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें, जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को नगद 5000/- (पाँच हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा।
प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-
पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93501
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा-94791-93502
नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर-94791-93503
पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-सरगुजा-94791-93599
थाना कोतवाली जिला सरगुजा -94791-93508