27 July 2024
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पैदल या दो पहिया वाहन लेकर जाएं मंदिर-शुभम अग्रवाल
आस्था राज्य

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पैदल या दो पहिया वाहन लेकर जाएं मंदिर-शुभम अग्रवाल

शहर में सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था हेतु कैट प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल की अपील

अंबिकापुर.आज 22 जनवरी को पूरा देश भगवान राम के आयोध्या में बने मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीवाली मना रहा है।जिसके तहत अम्बिकापुर में भी सैकड़ों मंदिरों में भी विभिन्न आयोजन होने हैं जिसमे शामिल होने राम भक्त मंदिर पहुचेंगे।शहर के मुख्य मार्गों के साथ साथ मंदिर स्थल में भी भारी भीड़ होगी जिसे देखते हुए व्यापारी संगठन कैट के प्रदेश मंत्री,अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता शुभम अग्रवाल ने शहर के सभी व्यापारियों के साथ साथ अन्य सभी आमजन से अपील की है कि मंदिर दर्शन हेतु चार चक्का वहां लेकर ना जाये बल्कि पैदल जाएं या दो पहिया वाहन या सवारी ऑटो का उपयोग करें।जिससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।बहुत ही हर्ष का विषय है कि शहर में दीवाली जैसा माहौल है व राम भक्त दिनरात एक कर आयोजन हेतु व्यवस्था में लगे हैं,ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि शहर के सबसे बड़ी ट्रैफिक चुनोती से निपटने एक दिन हेतु बहुत जरूरत पर ही चार चक्का वाहन का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *