4 October 2024
प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति के सदस्यों और अभिभावकों की बैठक कार्मेल स्कूल में हुई आयोजित… दिवंगत छात्रा आर्चिशा सिन्हा को दी गई श्रद्धांजलि… निजी स्कूलों को दिए निर्देशों को एसडीएम ने कराया अवगत
आयोजन राज्य शिक्षा

प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति के सदस्यों और अभिभावकों की बैठक कार्मेल स्कूल में हुई आयोजित… दिवंगत छात्रा आर्चिशा सिन्हा को दी गई श्रद्धांजलि… निजी स्कूलों को दिए निर्देशों को एसडीएम ने कराया अवगत

अम्बिकापुर। छात्रा अर्चिशा सिन्हा के असामयिक निधन के बाद प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति के सदस्यों और अभिभावकों की एक बैठक कार्मेल स्कूल में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने अर्चिशा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

बैठक में जिला दंडाधिकारी की ओर से सभी निजी स्कूलों को दिए जाने वाले निर्देशों के बारे में एस. डी. एम अंबिकापुर ने अभिभावकों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने उन कर्तव्यों का निर्वहन कैसे किया जाए, इसकी प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान का प्रशिक्षण और छात्रों को नियमित परामर्श देने पर जोर दिया ताकि वे मानसिक रूप से मज़बूत बन सकें और भविष्य में किसी भी प्रकार की ऐसी दुर्घटना से बचा जा सके।
अभिभावकों ने भी बैठक में अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि कैसे समय की कमी के कारण उन्हें मजबूरन बच्चों को मोबाइल फोन देना पड़ता है ताकि वे व्यस्त रहें और घर पर सुरक्षित हो। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्राथमिकता अपने बच्चों को अनुशासित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाना है, इसलिए वे ज्यादातर उन्हें निजी स्कूलों में भेजते हैं।
वाइस प्रिंसिपल सिस्टर रोशनी ने उल्लेख किया कि माता-पिता के सहयोग के बिना स्कूलों में बच्चों को अनुशासित रखना असंभव है। उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि स्कूल में बच्चों के लिए नियमित परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे जिससे माता पिता को भी अपने बच्चों की मनःस्थिति को समझ पाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *