अम्बिकापुर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले, राज्यसभा सांसद श्री जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा ने ईश्वर के नाम से पद एवं गोपनीयता की शपथ हिन्दी में ली।
राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के रूप में श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं श्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व सांसद श्री ओम माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने किया।
जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में लाइव प्रसारण, गांव गांव में उत्साह के साथ लोगों ने देखा शपथ ग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया। जिला स्तर पर जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के पी जी कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण हुआ। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों में भी लाइव प्रसारण देखने हेतु व्यवस्था की गई, जहां लोग उत्साह के साथ शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने।
जिला स्तर पर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री एएल ध्रुव, एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
युवाओं और महिलाओं ने साझा किए अपने अनुभव –
पीजी कॉलेज आडिटोरियम में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण को देखने पहुंची स्वच्छता दीदियों ने अवसर पर मुख्यमंत्री से अपनी आशाएं और उम्मीदें साझा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हम सभी शामिल हुए और हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और विकास करे और हम पूरी स्वच्छता दीदियों की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। जिले के युवाओं ने भी छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर जिले से जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक श्री करता राम गुप्ता, श्री त्रिलोक कपूर कुशवाहा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री मुरारी लाल बंसल, श्री दीपक गर्ग, श्री आकाश सोनी, श्री मयंक जायसवाल, श्री विनोद दुबे, श्री रूपेश दुबे, श्री निशांत सिंह सोलू सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।