18 March 2025
पोक्सो एक्ट की पीड़िताओं का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड चालानों में नहीं-राजेश सिंह सिसोदिया
राज्य

पोक्सो एक्ट की पीड़िताओं का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड चालानों में नहीं-राजेश सिंह सिसोदिया

अंबिकापुर। मानवाधिकारों पर हस्तक्षेपरत सामाजिक अभियान नंगे पांव सत्याग्रह के राजेश सिंह सिसोदिया

ने प्रदेश के समस्त जिला व सत्र न्यायाधीशों से पोक्सो एक्ट के प्रकरणों में जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की प्रार्थना की है। वर्तमान के चलन मुताबिक पीड़िताओं के स्कूल पंजी के आधार पर आरोपित को पोक्सो एक्ट का आरोपी बना दिया जाता है।स्कूल पंजी में छेड़छाड़ करने में आसानी होती है बल्कि जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड में छेड़छाड़ असंभव है, ये भारत सरकार व राज्य सरकारों द्वारा जारी विश्वसनीय दस्तावेज होते हैं। वर्ष 2010 के बाद जन्म प्रमाण पत्र गांवों में भी आसानी से बन जाते हैं और आधार कार्ड भी। छत्तीसगढ़ की जेलों में सैकड़ों बंदी/कैदी इस कठोर अधिनियम के तहत निरूद्ध हैं, इनमें से कईयों की आवेदिकाएं युवा अवस्था की हैं जो पोक्सो के दायरे में नहीं आती हैं। ऐसे में बहुतायत लोग नीतिगत व चलन के कारण सजा भुगत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *