अम्बिकापुर। किराना दुकान में पेट्रोल बेचते वक्त एक बड़ी आगजनी की घटना में एक महिला और पेट्रोल लेने आया व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। दमकल कर्मियों ने दोनों को रेस्क्यू कर दुकान से बाहर निकाल अस्पताल भिजवा दिया है। घटना नगर के गांधीनगर क्षेत्र कंचनपुर की है।
दरअसल बीती रात 8:00 के लगभग कंचनपुर स्थित कार्तिक सिंह के किराना दुकान हुआ घर में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी प्रथम टर्न आउट वाहन क्रमांक CG15A 9788 मय फायर टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुये। वहाँ कड़ी मशक्त से आग पर काबू पाया गया,घर के सामने किराना दुकान से कैजुअल्टी निकालकर एक व्यक्ति अजय लगभग 20 वर्ष एवं एक 34 वर्षिय दरिना नामक महिला को एम्बुलेंस के जरिये हास्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा है कि किराना दुकान में पेट्रोल की बिक्री की जा रही थी। बिजली गुल होने की स्थिति में महिला खरीददार को मोमबत्ती जलाकर पेट्रोल दे रही थी जिससे यह हादसा हुआ। आग बुझाते दौरान फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी,फायर चालक पवन गुप्ता,फायरमैन गौरव पाठक, राजेश्वर गुप्ता,सैनिक नन्दकिशोर मौजूद थे।