Sarguja express
अम्बिकापुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी की कार्यवाही के विरोध में एनएसयूआई ने ईडी का पुतला फूंका।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से रैली निकाल घड़ी चौक पहुचे,वहां केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया। पुतला दहन को विफल करने घड़ी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे। छात्र नेताओं ने पुलिस वालों को चकमा देकर ईडी का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व पार्षद सतीश बारी, प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, धीरज गुप्ता, अभिनव पाण्डेय, अतुल यादव, संजर नवाज, अंकित जायसवाल ,नीतीश तिर्की ,आयुष जायसवाल,आयुष पाण्डेय,यूनित सिंह ,रंजन शर्मा ,रोशन,अमित,ईश्वर प्रियांशु,आकाश , पप्पू, परवीन,चेतन गोलू,राहुल गुप्ता , सन्नी रजक अंकित शरण सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।