अंबिकापुर। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट में आरक्षक बुनियादी नवम सत्र 2024 का दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग द्वारा दीक्षांत परेड की सलामी ली गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा नवआरक्षकों के परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजकुमार मिंज के द्वारा नवआरक्षकों को शपथ दिलाई गई।
उन्होंने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें नवआरक्षकों के प्रशिक्षण एवं संस्था के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस महानिरीक्षक ने प्रशिक्षण के तीन उद्देश्य बताये जिसमें शारीरिक क्षमता का विकास, कानून का ज्ञान तथा विभिन्न हथियारों का ज्ञान शामिल है। उन्होंने जवानों को जिलों में जाकर अच्छा कार्य करने एवं विभाग का नाम रोशन करने का पाठ पढ़ाया। नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किये नवआरक्षकों को नगद ईनाम, प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं शील्ड दिया गया। दीक्षांत परेड समारोह में जशपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा,, रायगढ़, गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय रायपुर, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, सुकमा, द ंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, जगदलपुर, कोंडागांव, कबीरधाम सहित कुल 146 प्रशिक्षण प्राप्त नवआरक्षकों ने भाग लिया। नेतृत्व परेड कमाण्डर प्रकाश कुमार चन्द्रा एवं सहायक परेड कमाण्डर संत लाल यादव ने किया। पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट के द्वारा आईजी अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल, सूरज सिंह परिहार पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया, विजय कुजूर उप सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल जिला सूरजपुर को स् मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पीटीएस में प्रशासनिक नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल का उद्घाटन किया गया.